गोपेश्वर। उत्तराखंड के चमोली जिले में 8 लोगों के नंदाकिनी नदी में बहने की खबर है जबकि पिथौरागढ़ में 35 से अधिक लोगों के मलबे में दफन होने की सूचना है। नंदाकिनी, अलकनंदा और पिंडर नदियां खतरे के निशान पर हैं। घाट इलाके में 8 लोग नंदाकिनी नदी में बह गए।कुमाऊं के पिथौरागढ़ जनपद में रात भर हुई भारी बारिश, सडीडीहाट के सिंघाली क्षेत्र के बस्तडी, दयालकोट व गैराड में तबाही, 35 से अधिक लोग मलबे में दफन की खबर आपदा विभाग के कंट्रोल रुम से बताई जा रही है।नंदप्रयाग घाट स्थित बिजली परियोजना में 20 मजदूरों के बाढ़ में फंसने की सूचना है। बदरीनाथ हाईवे कई जगह बंद होने से यात्रा बाधित हुई है।गुरुवार रात मूसलाधार बारिश ने चमोली जिले में कहर बरपा दिया। आपदा प्रबंधन का आपातकालीन 7 डेस्क सिस्टम निष्क्रिय पड़ा है। डीएम विनोद कुमार सुमन का कबना है कि बारिश से भारी नुकसान हुआ है।बारिश के कारण सीएम आवास से मसूरी की ओर जाने वाली रोड मलबा आने से बंद हो गई। सहस्त्रधारा में चामासारी मार्ग अभी तक नहीं खुल पाया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal