मुंबई। सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे का नाम ‘तैमूर’ रखे जाने के बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा। अब अभिनेता ऋषि कपूर ने तैमूर की तुलना दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स की बेटी से की है जिन्होंने अपनी नन्ही सी बेटी का नाम ‘इंडिया’ रखा था।
ऋषि कपूर ने एक बार फिर बच्चों के नाम को लेकर ट्विट किया है। उन्होंने साउथ अफ्रिका के पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स को थैंक्यू कहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऋषि कपूर ने जॉन्टी को भला थैंक्यू क्यों कहा? तो हम आपको बता दें कि जॉन्टी रोड्स ने अपनी बेटी का नाम ‘इंडिया’ रखा है। जॉन्टी ने इस नाम को लेकर स्पष्टीकरण दिया है कि ” मैनें इंडिया में ह्यूमन वेल्यूज सीखीं, योगा के साथ डिफरेंट रिलिजन डायवर्सिटी भी सीखी।
इसलिए मैनें मेरी बेटी का नाम इंडिया रखा है।” एक मैग्जीन के कवरपेज पर जॉन्टी, उनकी पत्नी और बेटी के साथ आई फोटो और कमेंट को शेयर करते हुए ऋषि ने ट्विट किया है कि आपने सही किया है।
गौरतलब है कि करीना के बेटे तैमूर के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी। लोगों के कमेंट्स आ रहे थे कि सैफीना को यह नाम नहीं रखना था। इस बीच ऋषि कपूर ने लोगों से अपने काम से काम रखने की बात कही थी। यह भी कहा था कि, बच्चे का नाम रखने का अधिकार सिर्फ उसके पैरेंट्स को होता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal