मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रैस मीरा चोपड़ा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। 8 जुलाईए 1983 को मीरा का जन्म नई दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। मीरा ने मिशिगन की सगीना वैली स्टेट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। इसके बाद कुछ समय तक उन्होंने न्यूयॉर्क में काम किया। फिल्मों में आने से पहले वे एक मीडिया हाउस में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। आपको बता दें कि मीरा ने भले बॉलीवुड कैरियर 2014 में डायरैक्टर सतीश कौशिक की फिल्म श्गैंग ऑफ घोस्ट्सश् से शुरू किया था। लेकिन साउथ इंडस्ट्री में वे 2007 से हैं ।