नई दिल्ली। मैगी दोबारा देश की 57 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बाजार में छा गई है। आंकडों के अनुसार नेस्ले इंडिया का इंस्टेंट नूडल ब्रांड मैगी की जून महीने की बिक्री 35.2 प्रतिशत तक पहुंच गई है जोकि शीर्ष बिक्री है।
दरअसल पिछले साल नवंबर में कंपनी ने जब मैगी को दोबारा पेश किया था, उस समय उसकी बाजार हिस्सेदारी सिर्फ 10.9 प्रतिशत थी। दिसंबर में यह 35.2 प्रतिशत हो गई। वहीं मार्च, 2016 में मैगी की बाजार हिस्सेदारी 51 प्रतिशत पर थी। यह खुलासा नेस्ले इंडिया द्वारा वित्तीय विश्लेषकों तथा संस्थागत निवेशकों के समक्ष प्रस्तुतीकरण में किया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal