मुंबई । किरदारों के मामले में बेधडक जोखिम उठाने वाली अभिनेत्री निमरत कौर का कहना है कि वह हमेशा अपरंपरागत भूमिकाएं निभाना पसंद करती हैं। निमरत का कहना है कि इनमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निखर कर आता है। अभिनेत्री ने कहा, ”चाहे यहां (पश्चिम का टीवी) की बात हो या भारत की, अगर कोई चीज बतौर दर्शक मुझे आकर्षित करती है, तो मैं उसे करने से नहीं झिझकती।”निमरत ने बताया, मैं हमेशा से अपरंपरागत भूमिकाएं पसंद करती रही हूं और मुझे लगता है कि उनसे मेरा बेहतर प्रदर्शन निखर कर आता है और यह मुझे ऊर्जावान रखता है।”
‘द लंचबॉक्स्य और एयरलिफ्ट’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए सराही गईं निमरत ने कहा, अब तक बेहद अच्छा रहा, मैं खुशकिस्मत रही हूं। निमरत ने बॉलीवुड के अलावा होमलैंड्य और वेवार्ड पाइन्स्य जैसे विदेशी टीवी शोज के जरिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal