मुंबई. शाहरुख खान ने उन खबरों को खारिज किया है जिनमें कहा गया था कि उन्होंने संजय लीला भंसाली की उस फिल्म में काम करने से इनकार किया है जिसमें कंगना उनके सामने होंगी.
ऐसी खबर थी कि शाहरुख ने कंगना के उस बयान के बाद भंसाली की फिल्म करने से इनकार कर दिया था जिसमें ‘‘क्वीन” की अभिनेत्री ने कहा था कि वो बॉॅलीवुड के खानों के साथ काम नहीं करना चाहती क्योंकि वो चाहती हैं कि उनकी भूमिका पुरष कलाकारों के बराबर की हो.
शाहरुख से जब फिल्म को लेकर इनकार करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘आपको ये किसने कहा? आप जो कुछ पढते हैं उन सभी पर भरोसा मत कीजिए।” अभिनेता ने हाल ही में खुलासा किया था कि भंसाली ने उन्हें दो स्क्रप्टि का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने अभी किसी भी प्रोजेक्ट के लिए हां नहीं कहा है.शाहरुख बीती रात यहां चौथे राष्ट्रीय यश चोपडा मेमोरियल अवार्ड समारोह में बोल रहे थे.
शाहरुख से जब पूछा गया कि वो चोपडा कि किस फिल्म को खुद के सबसे करीब पाते हैं, अभिनेता ने कहा, ‘‘ऐसी कई फिल्में हैं. मैं उनमें से एक ‘इत्तेफाक’ बना रहा हूं और हो सकता है ‘जब तक है जान’ भी हो जो कि उनकी आखिरी फिल्म थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal