मुंबई। ऐक्ट्रेस कंगना रनौत का कहना है कि ‘रंगून’ में उनके कुछ पसंदीदा सीन कट कर दिए गए, लेकिन इसके बावजूद उनके परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है और इससे वह काफी खुश हैं।
जब उनसे पूछा गया कि उनके परफॉर्मेंस को लोग नोटिस कर रहे हैं, यह जानकर उन्हें कैसा लग रहा है? तो कंगना ने कहा कि उनकी उम्मीद पर तब पानी फिर गया था जब डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने उन्हें यह समझाया था कि आखिर क्यों ये सीन इस फिल्म का हिस्सा नहीं हो सकते।’
कंगना ने कहा, ‘मुझे नहीं लगा (कि मेरी इतनी तारीफ होगी), क्योंकि मेरे की पसंदीदा सीन कट कर दिए गए, जो कि मेरे हिसाब से अहम थे। मेरे कैरक्टर का ग्राफ एक खास पैटर्न में था और जब मैंने यह फिल्म देखी तो विशाल सर ने बताया कि क्यों वे सीन काटे गए।’
उन्होंने कहा, ‘यकीनन, ‘ऐसा करना उचित था, लेकिन जब मुझे पता चला कि मेरे ग्राफ से सभी सर्वोत्तम सीन काट दिए गए तो मेरी सारी उम्मीदें टूट चुकी थीं। मुझे लगा कि मेरा कम अब उतना खास नज़र नहीं नाएगा और इसे अब वैसी सराहना नहीं मिलेगी। लेकिन, इसके बावजूद लोगों ने इसे पसंद किया। मैं बहुत खुश हूं।’
‘रंगून’ का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है, जिसमें सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म दूसरे विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है, जिसमें रोमांस का भी तड़का है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal