मुंबई । कपिल ने अपना शो बरकरार रखने के लिए उपासना सिंह बुला अॉफर किया है। वह शो में कपिल की मौसी का किरदार निभाएंगी। इस शो में वापसी के ऐलान के साथ ही उपासना सिंह ने कहा है कि वो चाहती हैं कि कपिल और सुनील दोनों साथ मिलकर काम करें।
खबरों की मानें तो कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच चल रहे विवाद से उपासन ने कहा, ”कपिल और सुनील अच्छे दोस्त हैं, वे एक दूसरे से लंबे समय से जानते हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था कि उनके बीच ऐसा कुछ हुआ। लेकिन मुझे लगता है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा।
मैं चाहती हूं कि दोनों साथ आ जाएं। हम एक परिवार की तरह हैं और हर परिवार उतार चढ़ाव के से होकर गुजरता है। हालांकि अंत में सभी एक साथ होते हैं। मुझे लगता है कि वे फिर से दोस्त बन जाएंगे।”
जब अभिनेत्री ने यह सवाल किया गया कि ”सुनील ग्रोवर सोनी चैनल पर एक शो कर रहे हैं और अगर वो आपको ऑफर दें तो क्या आप स्वीकार करेंगी?’ इस पर उपासन ने कहा, “मैंने ऐसा कुछ नहीं सुना है और मुझे नहीं लगता कि एक ही लाइन पर दो शो हो सकते हैं। मैं एक समय में एक ही शो के लिए कमिटेड हूं।”
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal