कराची/नई दिल्ली। पाकिस्तानी टीम से बाहर सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने कहा है कि उन्होंने राष्ट्रीय टी-20 चैम्पियनशिप कमर की तकलीफ के कारण छोड़ा था। बता दें कि ऐसी खबरें आ रही थीं कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच के लिए टीम में नहीं चुने जाने से खफा होकर शहजाद ने राष्ट्रीय टी-20 चैम्पियनशिप छोड़ी है।
शहजाद ने कहा कि ”मैं निश्चित तौर पर दुखी हूं कि टीम में नहीं चुना जा सका लेकिन टी-20 चैम्पियनशिप छोड़ने का यह कारण नहीं था। मैने कमर की तकलीफ के कारण इसे छोड़ने का फैसला किया।”
उन्होंने कहा कि उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से बुलावा आ चुका है। शहजाद भारत में इस साल हुए टी-20 विश्व कप के बाद से टीम से बाहर है। उन्होंने कहा कि हर पेशेवर खिलाड़ी की तरह मुझे भी राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पाने का दुख है लेकिन यह कहना गलत होगा कि इसकी वजह से मैं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप नहीं खेल रहा हूं।