नई दिल्ली। कलेक्शन एजेंट दिल्ली मेट्रो रेल निगम का 50 लाख रुपये लेकर चंपत हो गया। यह राशि उसे एक बैंक में जमा कराना था जिसने उसे काम पर रखा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी नीरज को मेट्रो रेल स्टेशनों पर से नकदी जमा करने और उसे बैंक की भीकाजी कामा प्लेस शाखा में पैसा जमा कराने के लिए काम पर रखा गया था।
एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि 16 अगस्त को उसने सात मेट्रो स्टेशनों से नकदी संग्रह किया और बैंक में जमा कराने की बजाय वह उसे लेकर भाग निकला और अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया। आरोपी ने दोपहर दो बजे उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन नियंत्रण कक्ष से नकदी संग्रह किया और हुडा सिटी सेंटर की ओर जाने वाली मेट्रो में सवार हो गया। उन्होंने बताया कि बाद में एम्स स्टेशन जाने की बजाए वह मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन पर उतरा और तब से उसका पता नहीं था। एम्स स्टेशन के बाहर एक गाडी उसके इंतजार में थी लेकिन वह नहीं आया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal