नई दिल्ली। कश्मीर में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर व कश्मीर का पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी भी जाकिर का फैन निकला। उसने एनकाउंटर के पहले जाकिर के सपोर्ट में ट्वीट किए थे। नाइक इसलिए जांच के घेरे में हैं, क्योंकि पिछले दिनों ढाका में आतंकी हमले में शामिल हमलावर उनसे प्रभावित थे। कश्मीर में शनिवार को सुरक्षा बलों ने जिस हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी बुरहान वानी को एनकाउंटर में मार गिराया, वो भी नाइक का ही फैन था। पिछले दिनों बुरहान ने जाकिर की एक फोटो ट्वीट की थी। उसके साथ लिखा -‘‘सपोर्ट जाकिर नाइक, ऑर टाइम विल कम व्हेन कुरान रिसाइटेशन विल भी बैन्ड। मतलब जाकिर नाइक को सपोर्ट कीजिए, वरना ऐसा वक्त भी आ जाएगा, जब कुरान पढ़ने पर भी पाबंदी लगा दी जाएगी।’’
पिछले कुछ महीनों से बुरहान दक्षिण कश्मीर में बहुत सक्रिय था। उसने यहां के कई पढ़े-लिखे युवा वर्ग को भड़काकर आतंकी बनाया था। कश्मीरी युवकों की भर्ती करने के लिए वह फेसबुक-वॉट्सऐप पर वीडियो और फोटो पोस्ट करता था। इनमें वो हथियारों के साथ सुरक्षा बलों का मजाक उड़ाते हुए नजर आता था। वानी को भड़काऊ भाषण देने और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने में एक्सपर्ट माना जाता था।