नई दिल्ली। पिछले करीब दो महीने से हिंसा की चपेट में रहे जम्मू कश्मीर में शांति बहाली की कोशिशें असफल होती नज़र आ रही है । जिसके मद्देनजर गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में दिल्ली में बुधवार को फिर से जम्मू-कश्मीर के मसले पर एक सर्वदलीय बैठक की जा रही है। इस बैठक में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य अपने कश्मीर दौरे के दौरान निकाले गए निष्कर्षों पर भी बातचीत कर रहे हैं। साथ ही, राज्य के लिए भविष्य की योजनाएं तय की जाएंगी। साथ ही साथ कश्मीर के अब तक के सभी हालातों पर चर्चा और अलगाववादियों को लेकर सरकार अपनी रणनीति बनाएगी।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में अलगाववादियों को दी जा रही सहूलियतों, जिसमें उच्च स्तरीय सुरक्षा आदि की भी समीक्षा की जाएगी। संभावना है कि सरकार आज की बैठक के बाद कुछ अहम घोषणा करेगी। ख़बर है कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के पर कतरने की तैयारी में है। गौरतलब हो कि कश्मीर में पिछले करीब दो महीने से जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन में 70 से ज्यादा लोग मारे जा चुके है, जबकि करीब 10,000 लोग घायल हुए हैं।