इस साल की दो फ़िल्मों ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘शिवाय’ के पहले वीकेंड की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नज़र डालें तो कमाई के मामले में करण जौहर निर्देशित ‘ऐ दिल है मुश्किल’ पर अजय देवगन की ‘शिवाय’ पर भारी पड़ी है।
करण जौहर की फ़िल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का विरोध होने की वजह से ‘शिवाय’ के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करने की सम्भावना थी।लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने लोगों का भ्रम दूर कर दिया।
फ़िल्म समीक्षको के अनुसार तीन दिनों करण जौहर निर्देशित ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में फिल्म ने 35 करोड़ 60 लाख रूपए की कमाई की है। और ‘शिवाय’ ने तीन दिन में 28 करोड़ 56 लाख रूपए की कमाई की है। दोनों फ़िल्मों की कमाई के बीच में तकरीबन सात करोड़ रूपए का अंतर है।
हालाकिं मल्टीप्लेक्स थियेटरों में ‘ऐ दिल….’ का पलड़ा भारी है, वहीँ सिंगल स्क्रीन थियेटरों में लड़खड़ाने के बाद भी ‘शिवाय’ का बोलबाला दिखाई दे रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal