नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के ‘रिश्वत’ संबंधी टिप्पणी पर सोमवार को लिखित जवाब दिया।
अपने जवाब में उन्होंने चुनाव आयोग के आरोप को निराधार बताते हुए लिखा कि वह उनको अपना ब्रैंड ऐंबैसडर बना ले। केजरीवाल ने इस जवाब की एक कॉपी अपने ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट की।
केजरीवाल ने लिखा कि चुनाव आयोग बीते 70 वर्षों से चुनावों में पैसे के चलन को रोकने की नाकाम कोशिश कर रहा है। मेरे इस बयान से कि ‘दूसरी पार्टी वाले पैसे देंगे, ले लेना। लेकिन वोट झाड़ू को देना’ से रिश्वतखोरी बंद होगी। उन्होंने दावा किया कि इस बयान को अगर चुनाव आयोग अपना ले और इसका खूब प्रचार करे तो 2 साल में सभी पार्टियां पैसा बांटना बंद कर देंगी।
दिल्ली चुनाव का हवाला देते हुए केजरीवाल ने लिखा कि मेरे इस बयान का असर वहां देखने को मिला था। लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस से पैसा लिया लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को दिया। अगली बार दोनों पार्टियां दिल्ली में पैसा बांटना बंद कर देंगी, क्योंकि उनको लगेगा कि पैसा बांटने से कोई फायदा ही नहीं हुआ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal