नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक बार फिर ईवीएम में कथित गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
केजरीवाल ने चुनाव आयोग को धृतराष्ट्र और बीजेपी को दुर्योधन बताते हुए कहा कि आयोग किसी भी कीमत पर बीजेपी को जिताना चाहता है। उन्होंने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, पर उनकी जांच न करवा कर चुनाव आयोग आशंकाओं को जन्म दे रहा है। केजरीवाल लगातार ईवीएम का मुद्दा उठा रहे हैं, जबकि चुनाव आयोग कह चुका है कि ईवीएम में गड़बड़ी संभव नहीं है।
केजरीवाल बोले, ईवीएम की टेक्निकल जांच होनी चाहिए
एमसीडी चुनाव को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच सोमवार को केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईवीएम में गड़बड़ी किए जाने के आरोप को फिर दोहराया।
केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह किसी भी कीमत पर बीजेपी को जिताना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया है जो अपने बेटे दुर्योधन को साम दाम दंड भेद कर के सत्ता तक पहुंचाना चाहता है।’
केजरीवाल सड़क पर पडे उस कोल्डड्रिंक के खाली केन की तरह हो गया है जो भले ही आपका कुछ ना बिगाड सकता हो. पर, देखते ही लात मारने का मन करता है…मोदी जी ने कहा है अपनी सड़क, मुहल्ले और शहर को स्वच्छ रखे……….. चाहे गंदा नेता हो या खाली केन; दोनो को लात मारने से शोर होता है और गंदगी फैलती है| गंदगी क…
उन्होंने कहा, ‘कल पूरे देश में उपचुनाव हुए। धौलपुर में 18 मशीनों में गड़बड़ी पाई गई। ईवीएम की प्रोग्रामिंग में छेड़छाड़ हुई है, उनका कोड बदला गया है। किसने बदला…कब बदला और क्यों बदला गया? अब शक हो रहा है कि चुनाव आयोग जांच क्यों नहीं करवा रहा।
‘ दिल्ली के सीएम ने आगे कहा, ‘एक विधानसभा में करीब 200 बूथ होते हैं, इनमे 18 EVM खराब हैं, तो 10 प्रतिशत गड़बड़ है। भिंड की मशीन पर चुनाव आयोग ने क्लीन चिट दे दी, इसकी जांच क्यों नहीं कराई जा रही। अब बटन किसी का भी दबाओ…वोट बीजेपी को मिल रहा है। VVPAT मशीनें नहीं होंगी तो गड़बड़ी फैलेगी।’
चुनाव आयोग ने कहा, अपनी हार का ठीकरा EVM पर न फोड़े AAP
एमसीडी चुनाव के लिए राजस्थान से मशीनें लाए जाने पर भी केजरीवाल ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘2006 से पहले की मशीन से चुनाव आयोग वोटिंग करवाने जा रहा है। राजस्थान की सारी मशीनें गड़बड़ है।’