नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी को ऑफिस के लिए मिले राउस एवेन्यू बंगले का आवंटन रद्द करने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में दफ्तर हमारा हक है हम भीख नहीं मांग रहे हैं। उन्होंने एलजी के इस फैसले पर कड़ा रूख जाहिर करते हुए कहा कि लेकिन आप सरकार सड़क से काम करेंगे।
सीएम ने कहा कि आप का दफ्तर छीनना गलत है, हमारे खिलाफ रोज झूठ आरोप लग रहे हैं। हमारे साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि 3 सीट जीतने वाली पार्टी ने ऐसा किया है। सीएम ने कहा कि हम जनता के लिए देश के बड़े माफिया से लड़ेंगे।
गौरतलब है कि शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद से दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ्तर के अलॉटमेंट को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया था।
इसके बाद एलजी अनिल बैजल ने शुक्रवार को दफ्तर का आवंटन रद्द कर दिया। शुंगलू समिति ने रिपोर्ट में कहा था कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने आम आदमी पार्टी को दफ्तर देने के लिए जो प्रक्रिया अपनाई वह अवैध है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal