लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आज़म खान एक बार फिर से एक नए विवाद में फंसते नजर आए। इस बार आज़म खान पर उत्तर प्रदेश ब्रिज कॉर्पोरेशन के एग्जिक्यूटिव इंजिनियर को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार शिकायत करने वाले सीनियर इंजिनियर आर.के. अग्रवाल रामपुर में बन रहे फ्लाइओवर के प्रॉजेक्ट मैनेजर हैं। उन्होंने कहा कि आज़म खान शनिवार को अपने विधानसभी क्षेत्र रामपुर पहुंचे और वहां पर बने रहे फ्लाइओवर का जायजा लेने लगे। आरोप है कि आज़म खान ने इंजीनियर को ठीक से काम न करने पर कॉलर से पकड़ कर सब के सामने थप्पड़ मार दिया। वहीं दूसरी तरफ आज़म खान की इस हरकत से गुस्साए ब्रिज कॉर्पोरेशन के इंजिनियरों ने काम को रोक दिया। उन्होंने आज़म खान के खिलाफ नारेबाजी की और खान को इंजीनियर से मांफी मांगने की मांग करने लगे। इंजीनियरों ने इस मामले में लोक निर्माण विभाग मंत्री शिवपाल यादव से हस्तक्षेप करने की मांग की।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal