नई दिल्ली: कॉमेडी रिएलिटी शो ‘मजाक मजाक में’ के होस्ट करिश्मा कोटक को बदल कर श्रद्धा आर्या को इस शो का होस्ट बनाया गया है।सूत्रों के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस ने ये बताया कि, ”शो के निर्माता करिश्मा कोटक की होस्टिंग स्किल से नाखुश थे जिसके बाद निर्माताओं ने शो में श्रद्धा को लाने का फैसला किया। ये श्रद्धा का पहला शो होगा जिसमें वो पहली बार होस्ट के तौर पर नजर आएंगी।”हालाकिं, करिश्मा ने तारीख का हवाला देते हुए इस शो से बाहर जाने की बात की है।करिश्मा ने कहा, ”मैं ये शो आगे नहीं कर सकती क्योंकि मुझे बहुत ही जरूरी काम से लंदन जाना है। मैंने कॉमेडी शो की शूटिंग जून में ही पूरी कर ली है, लेकिन ये सितंबर तर खींचा जा रहा है। इस लिहाज से मैं इस शो को आगे नहीं कर सकती।”