लखनऊ। संतकबीरनगर में कोर्ट की अवमानना के मामले में खाद्द्य एवं रसद राज्यमंत्री पप्पू निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया। बता दें, कि साल 2006 के मारपीट के मामले में पप्पू निषाद बार-बार कोर्ट के आदेश की अवमानना कर रहे थे। वहीं कोर्ट में तारीख होने के बाद भी मंत्री पप्पू निषाद कोर्ट में पेश नही हो रहे थे। जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ वारांट जारी किया था। जिस पर पुलिस ने तामील करते हुए उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पप्पू निषाद को भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से मना करते हुए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal