लखनऊ। कृषि उत्पादन आयुक्त प्रदीप भटनागर ने मडी परिषद को निर्देश दिया है कि एकअप्रैल से 15 जून तक प्रदेश में की जाने वाली खरीद के लिए क्रय केन्द्रों को अवकाश के दिन भी जारी रखने की व्यवथा की जाए तथा अकुशल श्रमिकों को 175 रुपये प्रतिदिन से कम मजदूरी नहीं दी जाए।
इसके अलावा गेंहूं के छनाई, बोरा की उतराई आदि के लिए पूर्व में दी जाने वाली राशि का पुनरीक्षण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि किसानों के गेंहू क्रय केन्द्रों पर लाने के समय उनकों गेंहू का दाम दिया जाए और उनसे किसी प्रकार की कटौती न की जाए तथा न ही किसी मद में किसानों से कोई राशि ही ली जाए।
श्री भटनागर ने इस आशय का निर्देश मंडी समिति को अपनी अध्यक्षता में मंगलवार को हुए अपने सभाकक्ष में गेंहू क्रय संबंधी बैठक में अधिकारियों को दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal