राजकोट । पोरबंदर जिले की एक 50 वर्षीय महिला टीचर के खिलाफ बच्चों को अश्लील विडियो दिखाने तथा उन्हें क्लासरुम में नंगा डान्स कराने का मामला दर्ज हो गया है।
घटना के बाद स्कूल में प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने आरोप लगाया कि आरोपी टीचर इला गोस्वामी ने बच्चों को किसी से भी इन बातों का जिक्र न करने की धमकी भी दी। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
सातवीं कक्षा के एक स्टूडेंट की मां की तरफ से शिक्षिका के खिलाफ दर्ज शिकायत में बताया गया कि आरोपी शिक्षिका पिछले 2 महीनों से ऐसा कर रही थी।
शिकायत के बाद आरोपी शिक्षिका को कीर्ति मंदिर पुलिस ने हिरासत में लिया है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 293, 294, 506 और पॉस्को ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह घटना यहां के शारदा मंदिर स्कूल का है, जहां शिकायतर्ता पोरबंदर के विर्दी प्लॉट की निवासी हालुबेन सेता (46) हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 2 महीनों से आरोपी शिक्षिका इला क्लासरुम में बच्चों को मोबाइल फोन से अश्लील विडियो और फोटो दिखाती थीं।
वह बच्चों से क्लास में ही नंगा होकर डान्स भी कराती थीं। इसका विरोध करने वाले बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी भी देती थीं।
गुरुवार को दो दर्जन से अधिक पैरेंट्स स्कूल पहुंच गए और इस संबंध में स्कूल प्रशासन से जवाब मांगा। इसके बाद सभी पैरेंट्स पुलिस स्टेशन पहुंच गए और शिक्षिका की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।हालांकि आरोपी शिक्षिका ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए छवि खराब करने की साजिश करार दिया।