गिरिडीह। गिरिडीह जिले के तीसरी थाना क्षेत्र के पटना-डोरंडा मार्ग पर रविवार की सुबह बाबा बैद्यनाथ नामक बस अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गई। इस घटना में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए।
हादसा होने के बाद लोगों ने बस के उपर अपना गुस्सा उतारा और बस में आग लगा दी। ड्राइवर और खलासी ने वहां से भाग। पियरा से रांची जा रही बस में ज्यादातर छात्र सवार थे। आग लगने से बस पूरी तरह जल गयी है। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।