पिछले महीने कोलकाता में पहली बार आयोजित किया गया ‘सिने भोजपुरी अवॉर्ड शो’ में एक तरफ जहां भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, तो वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने बेस्ट एक्ट्रेस का ताज अपने नाम किया. भोजपुरी फिल्म जगत में इन दोनों की जोड़ी काफी मशहूर है. इस साल ये दोनों कई फिल्मों में साथ नजर आएंगे. 
एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो
इन दिनों इंटरनेट पर इनका एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा. इसी साल 1 अप्रैल को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 14,942,466 बार देखा जा चुका है. इस गाने का नाम ‘कूलर कुर्ती में’ है, जिसमें काजल राघवानी और खेसारीलाल यादव जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. यह गाना खेसारीलाल और काजल की अपकमिंग फिल्म ‘दीवानापन’ से है. बता दें, खेसारीलाल यादव जल्द ही फिल्म ‘दबंग सरकार’ में नजर आने वाले हैं.
फिल्म ‘दबंग सरकार’ को लेकर खेसारीलाल यादव के फैन्स काफी उत्साहित हैं. हाल ही में इस फिल्म के नए टीजर को भी रिलीज कर दिया गया है और फिल्म के इस टीजर में एक हसीना हाथ में बंदूक लिए नजर आ रही हैं. टीजर में आकांक्षा अवस्थी भी नजर आ रही हैं. ‘दबंग सरकार’ को भोजपुरी सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. इस फिल्म के लिए खेसारीलाल यादव ने जमकर पसीना बहाया है और मस्कुलर बॉडी बनाई है. आपको बता दें, ‘दबंग सरकार’ में खेसारीलाल के साथ आकांक्षा अवस्थी और दीपिका त्रिपाठी लीड रोल में हैं. वहीं फिल्म के दो गानों में एक्ट्रेस काजल राघवानी स्पेशल अपीयरेंस देते हुए नजर आएंगी.
देखे विडियो –
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal