Saturday , January 4 2025

खैहरा समर्थकों ने किया भगवंत मान का घेराव, की नारेबाजी

संदौड़ : आम आदमी पार्टी के विपक्ष के नेता सुखपाल खैहरा को उनके पद से हटाए जाने पर पार्टी वर्करों में पैदा हुआ रोष खत्म होने का नाम नही ले रहा। सुखपाल खैहरा के समर्थकों ने दिल्ली हाईकमान की हां में हां मिलाने वाले पार्टी नेताओं के खिलाफ रोष का इजहार पहले ही अलग-अलग स्थानों पर अपने पदों से इस्तीफे देकर शुरू कर दिया था।

हलका महल कलां के गांव पंडोरी में स्थिति उस समय तनावपूर्ण बन गई जब लोकसभा हलका संगरूर के सांसद भगवंत सिंह मान आप विधायक कुलवंत पंडोरी के पिता के संस्कार में शामिल होने उपरांत मीडिया व आप वर्करों से बिना बात किए जब जाने लगे तो वर्करों ने भगवंत मान का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। 

इस मौके पत्रकारों से बातचीत करते गगनदीप सिंह,निर्मल सिंह,अमनदीप सिंह,परगट सिंह,नछत्तर सिंह, मक्खण सिंह, बहादर सिंह और मलकीत सिंह ने कहा कि दुख के मौके पर हम कोई बवाल नही चाहते थे परन्तु जब मान ने हमें अनदेखा किया तो हमारे द्वारा रोष प्रकट करने पर उनके बाऊंसर ने हमसे धक्का-मुक्की की। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com