गया। बिहार में गया जंक्शन के पास सोमवार की सुबह गया-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन के एक कोच का दो पहिया पटरी से नीचे उतर गया । जंक्शन के वाशिंगपिट से प्लेटफार्म पर ट्रेन लाने के दौरान यह हादसा हुआ । इसमें किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है । इस समय ट्रेन में यात्री सवार नहीं थे । ट्रेन के बेपटरी होने से गया-पटना रेल सेक्शन पर करीब 45 मिनट तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा ।इस दौरान पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस तथा पटना-गया पैसेंजर बेला स्टेशन पर खड़ी रही । रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को वाशिंगपिट पर ट्रेन की साफ-सफाई कराने के बाद उसे सुबह 7.45 बजे गया से मुगलसराय के बीच परिचालन के लिए प्लेटफार्म पर लाने के दौरान रास्ते में ही एक कोच का दो पहिया ट्रैक से नीचे उतर गया । घटना की सूचना पाते ही संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे और बेपटरी हुए कोच को ट्रैक पर चढ़ाने का काम में जुट गए । तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद कोच को ट्रैक पर चढ़ाया गया । इस घटना की जांच पीडब्ल्यूआई, कैरेज एण्ड वैगन तथा आरपीएफ के अधिकारियों का दल ने संयुक्त रूप से प्रारंभ कर दिया है ।