उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। दरअसल इंदिरापुरम के न्याय खंड में बीती रात स्त्री रोग विशेषज्ञ सरलानाथ की किसी ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी। उनका शव देर रात को क्लिनिक से बरामद किया गया।
बेरहमी से की गई हत्या
अब तक मिली जानकारी के अनुसार सरलानाथ की हत्या धारदार हथियार से की गई है। उनकी मौत की खबर तब सामने आई जब वह रात में 1 बजे तक घर वापस नहीं लौटीं। जब वो देर रात तक घर नहीं पहुंची तो पति और बेटी परेशान होकर उनके क्लिनिक पहुंचे।
वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि महिला का खून से लथपथ शव क्लिनिक में पड़ा हुआ था। हालांकि डॉक्टर सरलानाथ की हत्या क्यों की गई, इसके पीछे कौन है यह अभी साफ नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस वक्त पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal