साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के स्मार्टफोन ‘गैलक्सी नोट 7’ की बैटरी में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मुश्किलों में घिरी कंपनी अब इस स्मार्टफोन का उत्पादन सीमित करने जा रही है। कंपनी रिप्लेस करके दिए गए नए डिवाइसेज के गर्म होने की शिकायतों की भी जांच कर रही है।
सैमसंग ने कहा है कि गैलक्सी नोट 7 का उत्पादन घटाया जा रहा है, ताकि क्वॉलिटी सुनिश्चित की जा सके। कंपनी ने यह भी कहा है कि रिप्लेस करके दिए गए गैलक्सी नोट 7 डिवाइसेज के गर्म होने की शिकायतों की जांच की जा रही है। रविवार को अमेरिकन कैरियर ने कहा था कि अभी उसने गैलक्सी नोट 7 डिवाइसेज को एक्सचेंज करना बंद कर दिया है।
इसके बाद सैमसंग ने बयान जारी करके कहा, ‘अगर हम यह पाते हैं कि प्रॉडक्ट सुरक्षित नहीं है तो तुरंत CPSC द्वारा अप्रूव किए गए कदम उठाए जाएंगे।’AT&T ने रविवार को कहा था कि रिप्लेस हुए डिवाइसेज में भी आग लगने की घटनाएं सामने आने की वजह से गैलक्सी नोट 7 का रिप्लेसमेंट रोक दिया गया है। रॉयटर्स को भेजे ईमेल में कंपनी के प्रवक्ता ने कहा था, ‘ताजा खबरों को ध्यान में रखते हुए हम अभी नोट 7 को एक्सचेंज नहीं कर रहे हैं। इन मामलों की जांच अभी जारी है।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal