इस सप्ताह सब टीवी के ‘खिडक़ी’ द्वारा एक अन्य दिलचस्प कहानी की पेशकश की जा रही है और इसका नाम है ‘चन्नो भाग गई।‘ रणवीर (कुणाल कुमार) और पूजा सैनी (दीपाली पंसारे) एक खुशहाल शादी-शुदा दंपत्ति हैं। उनके घर पर एक कामवाली बाई लक्ष्मी आती है, जो उनके घर का काम छोड़ देती है और एक बेहतर सैलरी पर उनके पड़ोसी मिस्टर गुप्ता के घर जाने लगती है।
पूजा को घर के काम करने में काफी मुश्किल हो रही है और उसकी रोज-रोज की चिकचिक रणवीर की जिंदगी में मुसीबत ला रही है। ये दोनों इस बात को लेकर परेशान हैं कि बिना नौकरानी के वे सारे काम कैसे कर पायेंगे। रणवीर को लगता है कि घर के काम करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन महिलायें बेवजह का बखेड़ा खड़ा करती हैं और अपना काम करने में आलसी होती हैं। पूजा उसे एक सप्ताह के लिये घर के सारे काम करने की चुनौती देती है और फिर अपने अनुभव बताने को कहती है। रणवीर इस चैलेंज को स्वीकार कर लेता है। वह मिस्टर गुप्ता को सबक सिखाने का भी फैसला करता है, क्योंकि वह सोसायटी के सेक्रेटरी होने के नाते हमेशा हालात का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। रणवीर एक योजना बनाता है, जिसमें वह कामवाली बाई चन्नो की भूमिका अदा कर रहा है और मिस्टर गुप्ता के घर में आधी कीमत में घर के कामों में मदद करने की नौकरी लेता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal