चौरीचौरा के अवधपुर स्टेशन टोला में पुराने विवाद में मारपीट हो गई। इस दौरान युवक के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने मामूली मारपीट समझ कर मामले को हल्के में लिया। बृहस्पतिवार को मेडिकल कॉलेज में चोट का एक्सरे हुआ तो पैर में गोली फंसी दिखाई दी। उसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। 
अवधपुर स्टेशन टोला निवासी चंद्रिका (35) बुधवार की भोर सरदारनगर स्टेशन पर गए थे। उनका बेटा लौट रहा था। आरोप है कि उसी दौरान केदार वर्मा और कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। दोनों एक-दूसरे पर डिस्टिलरी में चोरी करने का आरोप लगाते हुए आक्रामक हो गए। मारपीट के दौरान ही किसी ने गोली चला दी, जो चंद्रिका के पैर में लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से डॉक्टर ने चंद्रिका को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां पैर में चोट होने की वजह से डॉक्टर ने एक्सरे की सलाह दी। एक्सरे के दौरान ही पैर में गोली धंसे होने की जानकारी हुई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal