लखनऊ। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के छठें चरण में नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 742 नामांकन दाखिल किये गये हैं, जिसमें मंगलवार को दाखिल किये गये नामांकनों की संख्या 303 है।
सबसे अधिक पिपराइच तथा गोरखपुर नगर में 30-30 नामांकन दाखिल किये गये हैं , जबकि मोहम्मदाबाद गोहना में सबसे कम 07 नामांकन दाखिल किये गये हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि छठे चरण में मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन कुल 303 नामांकन दाखिल किये गये ।
उन्होंने बताया कि चौरी चौरा में 26, गोरखपुर ग्रामीण में 25, मधुबन , बलिया नगर तथा बांसडीह में 23-23 नामांकन दाखिल किये गये हैं।
वेंकटेश ने बताया कि सातवें चरण में अब तक कुल 172 नामांकन दाखिल किये गये हैं, जिसमें आज दाखिल किये गये नामांकन की संख्या 83 हैं। इस चरण में अब तक सबसे अधिक नामांकन शिवपुर तथा वाराणसी कैन्ट में 10-10 नामंाकन दाखिल किये गये हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal