Friday , January 3 2025

छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: कांग्रेस ने जारी की अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, जानिए किस-किस को मिला टिकट

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक आ गए है और इन राज्यों में से एक राज्य छत्तीसगढ़ भी है जहाँ पर आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 12 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे. चुनावों के इतने नजदीक आते ही राज्य की सभी पार्टियों ने भी अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इन तैयारियों के तहत आज कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची भी जारी कर दी है.

यह सूची कांग्रेस पार्टी द्वारा कल (रविवार) रात को जारी की गई है. इस दौरान पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय से दिल्ली में पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक ने छत्तीसगढ़ चुनावों के लिए कांग्रेस के 17 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. अपनी इस सूची में कांग्रेस ने अपने  5 मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट दिया है. इसके अलावा अनुसूचित जाति (एससी) के तीन और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छे उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है.

आपको बता दें कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले ही अपनी 3 सूची जारी कर चुकी है. अब तक कांग्रेस ने राज्य में 90 विधानसभा सीटों में से 72 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है. इसी तरह राज्य में सातधारी पार्टी बीजेपी पहले ही  78 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com