Friday , January 3 2025
छात्रों की नई ‘सरकार’ ने संभाली कमान

छात्रों की नई ‘सरकार’ ने संभाली कमान

छात्रों की नई सरकार ने शनिवार को कमान संभाल ली। जोश और उत्साह के बीच इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) छात्रसंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ली। निर्वाचन अधिकारी प्रो. आरके उपाध्याय ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान मंच पर छात्रसंघ के कई पूर्व पदाधिकारी और विश्वविद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।छात्रों की नई ‘सरकार’ ने संभाली कमान

शपथ ग्रहण समारोह छात्रसंघ की प्राचीर पर आयोजित किया गया और सामने मैदान पर खड़े हजारों समर्थक अपने प्रत्याशियों की हौसलाअफजाई करते रहे। 13 साल बाद छात्रसंघ में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई को भी जगह मिली, सो शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी के लिए भी खूब नारे लगे। वहीं, समाजवादी छात्रसभा से निर्वाचित पदाधिकारियों एवं समर्थकों ने अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के लिए जमकर नारे लगाए। शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव और उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा भी करेंगे।

वहीं, महामंत्री शिवम सिंह ने कहा कि यह छात्रसंघ नया इतिहास रचेगा। जय श्री राम के नारे के साथ उन्होंने अपना भाषण समाप्त किया। वहीं, संयुक्त मंत्री सत्यम सिंह ‘सनी’ और सांस्कृतिक सचिव आदित्य सिंह ने अपनी जीत को श्रेय अपने-अपने हॉस्टलों के वरिष्ठ छात्रों को दिया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रत्याशियों के साथ हजारों की संख्या में मौजूद छात्र अबीर-गुलाल में रंगे नजर आए। शपथ ग्रहण समारोह में सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, विनोद चंद्र दुबे, ऋचा सिंह, अवनीश यादव, पूर्व उपाध्यक्ष अदील हमजा आदि मौजूद रहे। संचालन हौसिला प्रसाद ने किया।
शपथ लेने वाले नवनिर्वाचित पदाधिकारी

अध्यक्ष- उदय प्रकाश यादव
उपाध्यक्ष – अखिलेश यादव
महामंत्री – शिवम सिंह
संयुक्त मंत्री – सत्यम सिंह ‘सनी’
सांस्कृतिक सचिव – आदित्य सिंह
स्नातक प्रतिनिधि (कला संकाय)-अभिनव द्विवेदी
स्नातक प्रतिनिधि (वाणिज्य संकाय)- विवेक कुमार यादव ‘विक्की’
स्नातक प्रतिनिधि (विधि संकाय)- ज्ञानेश कुमार
स्नातक प्रतिनिध (विज्ञान संकाय)-प्रकाश शुक्ला
परास्नातक एवं शोध प्रतिनिधि (कला संकाय)- अमित कुमार
परास्नातक एवं शोध प्रतिनिधि (वाणिज्य संकाय)-बृजेंद्र उपाध्याय
परास्नातक एवं शोध प्रतिनिधि (विधि संकाय)-अभिषेक कुमार मिश्र
परास्नातक एवं शोध प्रतिनिधि (विज्ञान संकाय)-राजीव रंजन

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com