नई दिल्ली । काले धन को लेकर उठाये गये कदम के तहत सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। करेंसी नोटों पर लगे प्रतिबन्ध के बाद सरकार द्वारा 2 हजार रुपये के नए नोट जारी किये गये है ।
जारी नए नोट में मंगलवार को सोशल मिडिया पर जीपीएस चिप लगे होने की खबर वायरल हो रही थी । नोट में लगे चिप की बात पर आज वित्त मंत्री ने एक संवाददाता सम्मलेन में इस खबर का साफ तौर पर खंडन किया ।
वित्त म़ंत्री ने प्रश्न का जबाव देते हुए कहा कि 2000 रुपये के नोट में चिप लगे होने की खबर पूरी तरह आधारहीन है । यह खबर कहां से आई है इसका हमें भी नहीं पता है।सरकार ने स्पष्ट किया है कि बैंकों में पुराने 500 और 1,000 के नोट जमा कराने पर किसी तरह की कर माफी नहीं मिलेगी और इस तरह के धन के स्रोत पर कर कानून लागू होगा।
जेटली ने कहा, यह पूरी तरह से साफ है कि यह कोई माफी योजना नहीं है। इस राशि को जमा कराने पर कराधान से किसी तरह की राहत नहीं मिलेगी। ऐसे धन के स्रोत पर जरूरी कानून लागू होगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि यदि यह धन कानूनी तौर पर वैध है और इससे पूर्व में बैंक से निकाला गया है या कानूनी तरीके से कमाया गया और बचाया गया है, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।