Tuesday , April 22 2025

जमैका टेस्ट-वेस्टइंडीज पर पारी की हार का खतरा

unnamed (12)किंग्सटन। वेस्टइंडीज पर एक बार फिर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। भारत ने बारिश और तूफान के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के चार विकेट 48 रन तक निकालकर मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है। बारिश और मैदान गीला होने के कारण मंगलवार को सिर्फ 15.5 ओवर का खेल हो पाया है। 

भारत की जीत ही राह में हालांकि मौसम रोड़ा बना हुआ है। मौसम ने आज वेस्टइंडीज का पूरा साथ दिया और अधिकांश समय खिलाडिय़ों को पवेलियन में ही बिताना पड़ा है। शमी ने अब तक 25 रन देकर दो विकेट चटकाए हैं। इशांत शर्मा 19 रन पर एक विकेट और अमित मिश्रा चार रन पर एक विकेट ने भी एक ए
क विकेट हासिल किया।

वेस्टइंडीज के 196 रन के जवाब में पहली पारी नौ विकेट पर 500 रन बनाकर घोषित करने वाले भारत से मेजबान टीम अब भी 256 रन पीछे है। लंच के समय पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले जर्मेन ब्लैकवुड तीन रन बनाकर खेल रहे थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com