खीरी। हैदराबाद क्षेत्र में जहरीली चाट खाने से लगभग सवा सौ लोग बीमार पड़ गए। उन्हें सीएचसी फरधान में भर्ती कराया गया जहां एक दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एक 10 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया और जांच टीम मौके पर पहुंची।
ग्राम खितौसा में एक व्यक्ति चाट बेचने आता है। रोजाना की तरह सोमवार की शाम भी वह आया और लोगों ने चाट खाई। बताया जा रहा है कि देर रात सभी को अचानक पेट में तेज दर्द होने लगा।
घरवाले उन्हें आनन-फानन में पास के ही सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने अपने हाथ खड़े कर दिए और सभी को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचे मरीजों को चिकित्सकों ने वार्ड में शिफ्ट करते हुए इलाज शुरू कर दिया। मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान सोनम वर्मा नामक बालिका की मौत हो गई।
मासूम की मौत से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। डीएम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुंचे। मंगलवार को सीएमओ जावेद अहमद व एडीशन सीएमओ बलवीर सिंह समेत जांच टीम खितौसा गांव पहुंची और वहां जानकारी जुटाई।
बीमार होने वाले लोगों की संख्या 124 बताई जा रही है। कुछ लोगों की हालत में सुधार होने के कारण उन्हें छुट्टी दे दी गई। फरधान सीएचसी के अनुसार, जिला अस्पताल में इस समय लगभग 50 लोग भर्ती हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal