नई दिल्ली । जाकिर नाईक मामले को भारत सरकार ने गंभीरता से लिया है । गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जाकिर के भाषणों पर सरकार की नजर है । उन्होंने कहा कि आतंकवाद से समझौता नहीं करेंगे । जाकिर नाईक के विवादों में आने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री की ओर से यह पहला बयान है। इससे पहले संकेत मिले हैं कि भड़काऊ भाषण के आरोप में विवादों में घिरे इस्लाम के प्रचारक जाकिर नाईक की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है । इस्लाम के प्रचार प्रसार के नाम पर भड़काऊ भाषण देने वाले जाकिर नाईक पर जल्द शिकंजा कसता जा रहा है । जाकिर नाईक अभी देश से बाहर हैं उनके वतन लौटने पर गिरफ्तारी हो सकती है । पेशे के डॉक्टर इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के प्रमुख जाकिर नाईक ने अपने पुराने बयानों सफाई देने के बदले नया बयान जारी किया है।