एक्ट्रेस जिया खान की मौत के बाद चर्चा में आए फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली की फिल्म ‘हीरो’ की पहली झलक सामने आ गई है. सूरज, सुभाष घई की 1983 में आई सुपरहिट फिल्म ‘हीरो’ की रीमेक से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.
सूरज बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान के प्रेमी थे. जिया की कथित आत्महत्या के बाद सूरज पहली बार चर्चा में आए थे. बॉलीवुड में आज तक नई हिरोइनों को लॉन्च करने के लिए मशहूर सलमान खान ने अपने दोस्त के बेटे को बॉलीवुड में लॉन्च करने का जिम्मा उठाया है. सलमान इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. इस फिल्म के लिए सूरज ने अपनी बॉडी पर काफी मेहनत की है. फिल्म के पोस्टर में भी ये मेहनत साफ झलकती है.
इस फिल्म से एक नहीं बल्कि दो स्टार किड्स बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. सूरज के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी सुनील शेट्टी की बेटी अथाया. नए कलाकारों के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना और गोविंदा भी नजर आएंगे. चर्चा तो ये भी है कि सलमान भी इस फिल्म में गेस्ट रोल कर सकते हैं. यह फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal