लखनऊ। जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार उत्तर प्रदेश की राजधानी में 18 सितम्बर को आएंगे। वह वामदल समर्थित छात्रों के संगठनों द्वारा अयोजित संगोष्ठी में भाग लेंगे। इस संगोष्ठी में दलित उत्पीड़न और महिला उत्पीड़न के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जायेगा।भाकपा के राज्य सचिव डा. गिरीश की माने तो वर्तमान में दलितों के उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही है। साथ ही महिला उत्पीड़न पर भी रोकथाम नहीं हो पा रही है। इसके लिए भी आंदोलनों की रुपरेखा तैयार की जा रही है। हालांकि यूपी विधानसभा चुनाव में कन्हैया को स्टार प्रचारक के रुप में प्रयोग करने की बात से उन्होने नकारा है।गौरतलब हो कि उप्र के विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल दलितों के वोट बैंक पर डोरे डालने के प्रयास में है। अभी कुछ दिन पहले ऊना में दलितों के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने वाले जिग्नेश मेवाडी भी दलितों को जागृत करने के लिए आए थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal