मस कॉमेडियन जॉनी लीवर आज अपना 59वां बर्थडे मना रहे है। जॉनी का असली नाम जॉनी राओ ही था, जॉनी ने पैसों की तंगी के चलते उन्होंने 11वीं क्लास के बाद स्कूल छोड़ दिया। स्कूल छोड़ने के बाद जॉनी गाना गाकर या स्टार्स कि मिमिक्री कर पेन बेचते थे। जॉनी कुछ समय के लिए हैदराबाद के एक शहर याकुतपुरा भी चले गए थे। वहां उन्होंने कॉमेडी एक्टिंग का एक नया स्टाइल बना लिया।जॉनी के पिता हिंदुस्तान लीवर में काम किया करते थे, कुछ समय के लिए जॉनी ने भी वहीं काम किया था। एक बार ऑफिस के एक प्रोग्राम में जॉनी भी वहां गए और उन्होंने कुछ सीनियर ऑफिसर्स की नकल की।