कानपुर। 500वां मैच जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक ग्राउंड ग्रीनपार्क में एक नया इतिहास रच दिया है। पहले दिन तो कीवी टीम भारतीय खिलाड़ियों पर हावी रही, लेकिन उसके बाद टीम इण्डिया ने घरेलू पिच पर वापसी की तो फिर वह आगे ही बढ़ते रहे और अपना 500वां मैच जीतकर कंपूवासियों को सौगात दे दी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 सितम्बर से ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेल गया। लंच तक टीम इण्डिया के तेज बॉलर मोहम्मद शमी ने दो विकेट व अश्विन ने विकेट लेकर 205 पर सात प्लेयर को आउट कर दिया। लंच के बाद जब टीम इण्डिया वापस मैदान में आई तो वह उसी लय में दिखी और स्पिनर बालिंग को न खेल पाने पर न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाज सस्ते में अपना विकेट गंवाकर पवेलियन चले गये। आज के दिन पिच ने स्पिन के साथ स्वीम बॉलरो की भी मदद की जिससे भारतीय गेंदबाज एक के बाद एक विकेट चटकाते गये और आखिरकार भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 197 रनों से मात देकर 500वां मैच जीतकर ऐतिहासिक ग्राउंड में इतिहास रच दिया। टीम ने जैसे ही आखिरी विकेट लिया तो स्टेडियम में भारत मां की जयकार और क्मॉन इण्डिया करे नारे लगना शुरु हो गये। टीम इण्डिया ने सीरीज का पहला मैच 198 रन से जीत लिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal