देवरिया । दो दिनों से देवरिया जनपद में प्रशान्त किशोर की टीम 27 साल उप्र बेहाल यात्रा के बाद स्थानीय लोगों की नब्ज टटोल रही है। पीके टीम के कुछ लोग देवरिया के होटल में रुके हैं जो रथ यात्रा के आने से पहले और जाने के बाद जनता की सोच जानने की कोशिश में है। टीम के लोग चौराहे पर चाय की दुकान पर मजा लेने के साथ लोगों को समझने की कोशिश कर रहे हैं।
पीे के टीम के लोग हर बात को उच्च स्तर के नेताओ तक जनता की बातो को पहुँचाने की कोशिश में लगे है जो बकायदा लोगो की बात रिकार्ड कर रहे है। टीम ने शहर से जुड़े गाॅंव की गलियों में जाकर लोगों से बाते कर रहे है और रथ में चल रहे नेताओ को जनता की सोच के बारे में समय-समय पर अवगत करा रहे है।
जब रथ शहर के मालवीय रोड पर आया तो राजबब्बर के न दिखने से चर्चा शुरू हो गयी तो पीके टीम ने तुरन्त अन्य नेताओ को पीछे कर राजबब्बर को आगे किया। राजबब्बर ने बस के गेट पर आकर हाथ हिलाया तो जनता ने उनका दिल से स्वागत किया। राजबब्बर ने लोगो से संवाद भी किया और पीके सदस्य के लोगो के चेहरे खिल उठे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal