सैन फ्रांसिस्को । अमेरिका की डॉनल्ड ट्रंप सरकार की ओर से 7 मुस्लिम बाहुल्य देशों के नागरिकों पर अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ दिग्गज कंपनियों ने अदालत का रुख किया है।
तकनीकी जगत की दिग्गज कंपनियों माइक्रोसॉफ्ट, ऐपल और गूगल समेत सिलिकॉन वैली की करीब 97 कंपनियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के आदेश के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की है और इसे कानून एवं संविधान का ‘उल्लंघन’ बताया है।
अदालत में रविवार को दाखिल किए गए दस्तावेज के अनुसार ‘अमेरिका में प्रवेश करने के नियमों में अचानक किए गए बदलाव से अमेरिकी कंपनियों को बहुत नुकसान पहुंचा है।’ इस दस्तावेज का समर्थन ट्विटर, नेटफ्लिक्स और ऊबर ने भी किया है। सीएनएनमनी की खबर के अनुसार यह दस्तावेज रविवार को नाइंथ सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में दाखिल किया गया।
इस बीच अदालत ने अमेरिकी सरकार द्वारा यात्रा प्रतिबंधों को फिर से लागू करने की याचिका के पक्ष में फैसला देने से इनकार कर दिया है। कंपनियों के इस प्रस्ताव के पक्ष में फेसबुक, ईबे और इंटल के साथ-साथ गैर तकनीकी कंपनी लेवी स्ट्रॉस और चोबानी भी शामिल हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal