भदोही। यूपी में आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन डिंपल यादव ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल पर बड़ा आरोप लगाया है।
भदोही में एक चुनावी रैली के दौरान डिंपल ने कहा कि वाराणसी में अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोयल ने खुद ही बिजली कटवा दी थी, जबकि बगल के घरों में बिजली थी। उन्होंने कहा कि कारनामा तो इसे कहते हैं।
गौरतलब है कि 28 फरवरी को पीयूष गोयल वाराणसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, उसी दरम्यान बिजली कट गई थी। इसे लेकर बीजेपी ने सीएम अखिलेश पर करारा हमला किया था।
बीजेपी ने वाराणसी को 24 घंटे बिजली आपूर्ति के सीएम के दावे पर सवाल उठाया था। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसे लेकर अखिलेश पर हमला किया था।
यूपी में सातवें और आखिरी चरण के लिए 7 जिलों की 40 सीटों पर 8 मार्च को वोट डाले जाने है। आखिरी चरण के लिए सोमवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो रहा है।
अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव सोमवार को भदोही में चुनावी रैली कर रहीं थी। उन्होंने पीएम के वाराणसी में डेरा डालने पर भी तंज कसा। डिंपल ने कहा कि अखिलेश के काम को कारनामा कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को अखिलेश पर इतना भरोसा है कि प्रधानमंत्री मोदी को वाराणसी में 3-3 बार रोड शो करना पड़ रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal