नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कर उन्हे रविवार देर रात हुए बारामुल्ला आतंकी हमले की जानकारी दी।डोभाल ने प्रधानमंत्री मोदी को आतंकी हमले के अलावा पिछले 24 घंटे में नियंत्रण रेखा पार हुई सैन्य घटनाओं का भी विवरण दिया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा के इंतज़ामों से भी उन्हे अवगत कराया।
उल्लेखनीय है कि रविवार देर रात कश्मीर के बारामूला में सेना के 46 राष्ट्रीय राइफल्स के कैम्प पर आतंकवादी हमला किया गया और अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। इस हमले में बीएसएफ के एक जवान के शहीद होने और दो आतंकियों के ढेर होने की खबर हैं। पंजाब के गुरदासपुर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे संदिग्धों को रोकने के लिए बीएसएफ को फायरिंग करनी पड़ी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal