नई दिल्ली। लगातर तीन दिन से लापता चल रहे दूरदर्शन के उपनिदेशक जयंत एम खर्चे का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। रविवार सुबह तक तिलक मार्ग थाने की पुलिस इस मामले में किसी भी नतीजे तक नही पहुँच सकी है। पुलिस के मुताबिक वो इस मामले में लगातार अपने सूत्रों के आधार आर नज़र बनाये हुए हैं।
क्या कहती है पुलिस –
पुलिस का कहना है कि वो इस केस के सिलसिले में तेजी से जाँच कर रही है रिश्तेदारों और परिचितों पर नज़र रखी जा रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर अगल बगल के राज्यों में भी इस केस के सिलसिले में पुलिस से मदद ली जा सकती है। दूरदर्शन के उपनिदेशक पद पर तैनात जयंत खर्चे शुक्रवार की सुबह ऑफिस के लिए निकले थे मगर देर रात तक जब वो लौट कर घर नहीं आये तो परेशान परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शुक्रवार से आज तक पुलिस ने इस घटना पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इधर लापता अधिकारी के घर वाले किसी अनहोनी की आशंका से काफी डरे हुए हैं। ज्वाइंट सीपी मुकेश कुमार कुमार ने बताया की पुलिस मामले की हर कड़ी जोड़कर देखरही है हम जल्द ही लापता अधिकारी का पता लगा लेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी की फोटो को पुलिस ने बस अड्डे से लेकर रेलवे स्टेशन तक चस्पा कर दिया है।