बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम अनपरा में करोड़ों की लागत से बना बांध टूट गया। इस बांध को लगभग बीस साल पहले तकरीबन एक करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था।इस बांध के टूटने से बारह से भी अधिक ग्रामीणों की सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई जिससे ग्रामीणों के सामने सूखे की मार के बाद अब बाढ़ से फसल बर्बाद होने की वजह से रोजी रोटी की समस्या सामने आ गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर के विकासखंड रामचंद्रपुर के ग्राम देवीगंज में स्थित जलाशय का गेट क्षतिग्रस्त हो गया था वहीं भारी बारिश के कारण बांध का जल स्तर क्षमता से ज्यादा होने की वजह से पानी की तेज बहाव में वह बह गया। जिसकी वजह से सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गई है। वहीं देवीगंज बांध के मरम्मत का कार्य जारी है।जानकारी के मुताबिक वर्ष 2000 से पहले ग्राम अनपरा के ग्रामीणों को खेती के लिए बेहतर सिंचाई सुविधा मुहैया करने के लिए क्षेत्र में बड़े बांध का निर्माण कराया गया था। बांध के बनने से किसानों को सिंचाई सुविधा मिलने लगी थी, लेकिन बीते दिनों भारी बारिश के कारण बांध में लबालब पानी भर गया था।भारी बारिश के कारण बांध में क्षमता से कहीं ज्यादा पानी भर जाने की वजह से बांध की मेड़ का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने लगा था। इसी बीच बांध का क्षतिग्रस्त हिस्सा टूट गया जिसके कारण टूटे बांध से निकले सैलाब ने कई एकड़ में लगी फसल को अपनी चपेट में ले लिया । घटना की जानकारी मिलने पर जल संसाधन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने स्थिति का जायजा लिया। पानी का बहाव इतना तेज था की बांध के आसपास स्थित कई खेतों की मेढ़ को भी इसने नुकसान पहुँचाया है।