भोपाल: देशभर में बढ़ती तेल की कीमतों पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गविजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने सीएम शिवराज पर तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है ‘मामाजी! अब तो साईकल निकाल ही लीजिए, पेट्रोल-डीजल शतक मारने को बेकरार है’।
जयवर्धन सिंह ने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वे सीएम शिवराज अपने मंत्रियों के साथ साइकिल पर जा रहे है। दरअसल, मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।
इसी को लेकर जयवर्धन ने सीएम शिवराज को घेरा है। बता दें कि भोपाल में पेट्रोल 16 पैसे महंगा होकर 85 रुपए 87 पैसे प्रति लीटर पहुंचा जबकि डीजल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई और डीजल 75 रुपए 43 पैसे प्रति लीटर पहुंच गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal