नई दिल्ली।दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के झज्जर, रोहतक में शनिवार रात करीब 8:57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से सहमे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की रिक्टल स्केल पर तीव्रता 4.1 मापी गई है। जानकारी के अनुसार अभी तक किसी भी प्रकार के नुक्सान की कोई खबर नहीं है।भूकंप का केंद्र हरियाणा में झज्जर के पास था। सूत्रों के मुताबिक गुडग़ांव में दो सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस हुए। पिछले महीने 24 सितंबर को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 मापी गई थी।