नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 25 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है। इसका खुलासा इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने किया है। वहीं इस वृद्धि का असर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी पड़ा है। यहां पर 30 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी होगी। सीएनजी कि बढ़ी दरों के अनुसार दिल्ली में 36.85 रुपए प्रति किलो जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 42.20 रु.प्रति किलो हो गई है।