नई दिल्ली। फिल्म वजह तुम हो का नया गाना दिल में छुपा लूंगा रिलीज हो गया है। इस गाने में रजनीश दुग्गल और शर्लिन चोपड़ा दिखाी दे रहे हैं और यह गाना बेहद ही बोल्ड अंदाज में फिल्माया गया है।
कामसूत्रा एक्ट्रैस शर्लिन चोपड़ा की बोल्ड अदाएं गाने में खूब देखने को मिल रही हैं। वैसे तो फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है लेकिन इसका गाना और ट्रेलर जितना हॉट है उससे फिल्म के प्रमोशन में बहुत मिलेगा।
आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर ये साफ कर देता है कि ये एक थ्रिलर फिल्म है, जो लव, सेक्स, रोमांस, मार-धाड़ और एक्शन से भरपूर है। फिल्म में सबसे बड़ा चेहरा शरमन जोशी का है जो थ्री इडियड्स जैसी शानदार फिल्म का प्रमुख हिस्सा रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal